भोपाल में नकाबपोश आरोपी ने तीन लड़कियों पर किया चाकू हमला, पुलिस की जांच जारी

भोपाल में हाल ही में तीन अलग-अलग लड़कियों पर चाकू से हमले की घटनाएँ सामने आई हैं। इनमें दो मामले पिपलानी और एक मामला अयोध्या नगर का है, जबकि पीड़ित लड़कियों की उम्र 19 से 21 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि सभी घटनाओं में एक ही आरोपी शामिल है, जो बाइक पर सवार होकर नकाब पहने वारदात को अंजाम देता था और वाहन का नंबर नहीं था। आरोपी ने हिप्स पर हमला किया और पीड़ितों को पहले चाकू से चोट पहुंचाई, फिर उन्हें पास बुलाने की कोशिश की। पीड़ितों ने आरोपी को नहीं पहचाना। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साइबर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। इलाके के हर सीसीटीवी की जांच की जा रही है और गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी की उम्र 35 साल से अधिक है और उसका क्राइम पैटर्न समान है, साथ ही जांच में उसके साइकोलॉजिकल पैटर्न के संकेत भी मिले हैं।







