Chhattisgarh

मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर बड़ा हादसा टला, ट्रेनों में देरी

Share

मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। नहरपाली रेल फाटक पर एक तेज रफ्तार कोयला लदे ट्रेलर ने बंद फाटक के लीवर क्रॉसिंग को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लीवर पूरी तरह टूट गया और ट्रेलर का अगला हिस्सा रेलवे ट्रैक पर फंस गया। ट्रैक पर फंसने के कारण मुंबई-हावड़ा और हावड़ा-मुंबई रूट का रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया और सुबह की कई ट्रेनों में देरी हुई। घटना रात करीब 1:30 बजे हुई, लेकिन रेलवे के सिग्नल सिस्टम और सतर्क कर्मचारियों की वजह से पटरी पर आ रही ट्रेनों को समय रहते रोका जा सका, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका। रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी और गोंडवाना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को आउटर या पिछले स्टेशनों पर रोका गया। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सुबह रेलवे रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाकर पटरी दुरुस्त करना शुरू किया। रेलवे पुलिस बल (RPF) ने जांच शुरू कर दी है और बिलासपुर से उच्च अधिकारियों की टीम भी मौके पर रवाना हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button