तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू किया

इंदौर के देव गुराडिया इलाके के पास सनावदिया क्षेत्र में शनिवार सुबह दहशत फैल गई, जब रिहायशी इलाके में तेंदुए की मूवमेंट देखी गई। स्थानीय लोगों ने खेत और मकानों के आसपास जंगली जानवर जैसा मूवमेंट देखकर तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया। इलाके में मौजूद लोगों की भीड़ को हटाकर टीम ने हालात को काबू में किया। वन अमले के अनुसार, यह तेंदुआ पास के रालामंडल जंगल से भटककर शहरी क्षेत्र की ओर आ गया था, और पहले भी देव गुराडिया और आसपास की कॉलोनियों में तेंदुए दिखने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रेस्क्यू के बाद तेंदुए को जांच के लिए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लाया गया, जहां के प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ फीमेल है और फिलहाल स्वस्थ दिख रहा है। उसका फिजिकल एनालिसिस और मेडिकल एग्जामिनेशन किया जा रहा है, और पूरी तरह फिट पाए जाने पर उसे दोबारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा।







