बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो भालुओं की मौत, घायल बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो भालुओं की मौत से हड़कंप मच गया है। मानपुर बफर के खम्हा बीट में अवयस्क नर भालू का शव मिला, जबकि डॉग स्क्वाड की मदद से कुछ दूरी पर मादा भालू का भी शव बरामद हुआ। दोनों शवों के सभी अवयव सुरक्षित पाए गए और वन अमले ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू की। घटनास्थल का संरक्षण कर पंचनामा बनाया गया, मेटल डिटेक्टर से शवों की जांच की गई और वाइल्डलाइफ हेल्थ ऑफिसर की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कर नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। प्राथमिक तौर पर अन्य वन्यप्राणी से संघर्ष से मौत की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच शहडोल जिले की जयसिंहनगर रेंज की वनचाचर बीट में दो बाघों के संघर्ष के बाद एक नर बाघ घायल मिला। लगातार तीन दिन चले सर्च और ट्रैकिंग अभियान के बाद घायल बाघ हाथियों की मदद से पाया गया। रेस्क्यू टीम ने डार्ट गन से बाघ को बेहोश कर सुरक्षित रेस्क्यू किया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी परिक्षेत्र के बहेरहा बाड़े में रखा गया। विशेषज्ञों की सतत निगरानी में बाघ का इलाज जारी है।







