Chhattisgarh

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आईपीआर पर विशेष व्याख्यान आयोजित

Share

रायपुर, 27 जनवरी 2026। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के आईपीआर सेल द्वारा “Innovation, IP Ecosystem and IP Commercialization” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें स्वागत उद्बोधन प्रो. स्वर्णलता सराफ ने दिया, जबकि छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. अमित दुबे ने मुख्य वक्ता के रूप में नवाचार, बौद्धिक संपदा अधिकार, पेटेंट प्रणाली, स्टार्ट-अप और उद्योग से जुड़ाव तथा शोध के व्यावसायीकरण की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला; उनका स्वागत डॉ. राजेंद्र जांगड़े द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया, वहीं डॉ. दुबे ने अपने व्याख्यान में बताया कि यह ज्ञान शिक्षकों को शोध को अनुप्रयोग आधारित बनाने, शोधार्थियों को पेटेंट, फंडिंग और करियर अवसरों की समझ विकसित करने तथा विद्यार्थियों को नवाचार, उद्यमिता और स्टार्ट-अप संस्कृति से जोड़ने में अत्यंत सहायक होगा; कार्यक्रम में आईपीआर सेल के सदस्य प्रो. के.के. साहू, प्रो. संजय कुमार और प्रो. सी.डी. अगसे उपस्थित रहे, जबकि आभार प्रदर्शन प्रो. एल.एस. गजपाल ने किया और इस व्याख्यान में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य, शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button