Chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय सिरपुर महोत्सव में करेंगे 199 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत

Share

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी सिरपुर में आयोजित होने वाले सिरपुर महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को विकास की बड़ी सौगात देते हुए कुल 199 करोड़ 28 लाख 59 हजार रुपये की लागत से 99 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें 40 करोड़ 88 लाख 2 हजार रुपये की लागत के 64 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 158 करोड़ 40 लाख 57 हजार रुपये की लागत के 35 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। लोकार्पण के अंतर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और विद्युत विभाग के विभिन्न कार्य शामिल हैं, जबकि भूमिपूजन के तहत लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और परिवहन विभाग के विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button