ChhattisgarhRegion
विधायक निधि जनता की निधि है, जिसका सदुपयोग जनहित में किया जाता है – सोनी

रायपुर। पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के अंतर्गत पंजाबी कॉलोनी अरविन्द नगर के पास रायपुर दक्षिण विधायक निधि मद से 5 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से जनहित में जनउपयोग हेतु नवीन सामुदायिक भवन बनाने के लिए रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया। विधायक सोनी ने इस दौरान कहा कि विधायक निधि आम जनता की निधि है और इसका आम जनता सुविधा के लिए जनहित में सदुपयोग किया जाता है। उन्होंने इस दौरान नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव को निर्देशित करते हुए तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता सहित प्राथमिकता से जनहित में शीघ्र पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने कहा।







