ChhattisgarhRegion

श्री विनय विद्या मंदिर में 150 छात्र – छात्राओं को गणवेश, बेल्ट व शूज वितरित

Share


रायपुर। श्री विनय मित्र मण्डल द्वारा संचालित श्री विनय विद्या मंदिर के 150 छात्र छात्राओं को दैनिक उपयोगी गणवेश, बेल्ट व जूते का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री विनय मित्र मण्डल के संस्थापक महेन्द्र कोचर पूर्व अध्यक्ष खेमराज बैद ने गणवेश वितरण किया।
संस्थापक महेन्द्र कोचर ने कहा कि ज्ञानदान जीवन का सर्वोच्च कार्य है। शिक्षा जीवन निर्माण का आधार होती है। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले , अच्छी यूनिफॉर्म मिले यह हम सबका दायित्व है। श्री विनय मित्र मण्डल बच्चों की मदद में सदैव अग्रणी भूमिका में रहता है। श्री विनय मित्र मण्डल के पूर्व अध्यक्ष खेमराज बैद के मार्गदर्शन में विगत 30 वर्षों से विनय विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय संचालित है। इस अवसर पर प्रधान पाठिका लीला धनकर , शिक्षिकाएं परमशिला सिंग , हेमलता यादव , शीतल प्रजापति एवं आशा यदु उपस्थित थी।
खेमराज बैद ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित जयपुर पैर के स्थायी वर्कशॉप में 11 दिव्यांगों को जयपुर पैर का वितरण किया गया। लीनेस क्लब रायपुर की जया सूर व मंजू सूर ने दो पैर कटी बहनों को बिना सहारे पुन: चलने में मदद की। श्री विनय मित्र मण्डल के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद श्रीश्रीमाल के सहयोग से 5 दिव्यांगों को जयपुर पैर प्रदान किये गए। अन्य गुप्त दानदाताओं के सहयोग से 4 भाई बहनों को जयपुर पैर लगाकर स्वावलंबी जीवन की राह आसान की गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button