दंतेश्वरी मंदिर की 9 दान पेटियों से 19 लाख 44 हजार 483 व सोने-चांदी के आभूषण मिले

दंतेवाड़ा। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की 9 दान पेटियों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रशासनिक अधिकारियों, मंदिर समिति के सदस्यों और कर्मचारियों की मौजूदगी आज शुक्रवार को खोली गई। इस बार कुल 19 लाख 44 हजार 483 रुपए दान में मिले हैं।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार पिछली बार दान पेटियां जुलाई 2025 में खोली गई थीं, करीब 6 महीने बाद दोबारा पेटी खोली गई है। नगद के अलावा भक्तों ने देवी के नाम पत्र लिखकर माता से अनेकों मन्नत मांगी है । इनमें सरकारी नौकरी करने वाले एक भक्त ने पत्र में लिखा है कि उसे ऑफिस से छुट्टियां नहीं मिल रही है, परेशान है । देवी मां से छुट्टी दिलाने पत्र के माध्यम से अर्जी लगाई है । वहीं कुछ पत्रों में स्वास्थ्य, रोजगार, पारिवारिक सुख-शांति और परीक्षा में सफलता की कामना की गई है । इसके अलावा भक्तों के चढ़ाए सोने-चांदी के आभूषण भी निकले हैं, इनमें हार, अंगूठी, चेन, पायल, सिक्के और अन्य चढ़ावे शामिल हैं। सभी आभूषणों का वजन और मूल्यांकन अलग से किया जाएगा। प्रशासन ने दान की पूरी राशि को बैंक में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।







