ChhattisgarhRegion

बीएनआई का जीते जी रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान और देहदान का ध्येय सराहनीय : उप मुख्यमंत्री साव

Share

बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव गुरुवार की रात बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान सरकंडा में आयोजित बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला 2026 के शुभारंभ समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, यह मेला व्यापार, नवाचार और नेटवर्किंग का एक सशक्त मंच बनकर उभर रहा है। साव ने कहा कि, इस मेले में स्थानीय उद्यमियों, उद्योगपतियों और स्टार्टअप्स को अपने उत्पादों व सेवाओं को प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर मिल रहा है, जिससे व्यापारिक संभावनाओं को नई दिशा मिल रही है। उन्होंने कहा कि, बीएनआई बिलासपुर का यह प्रयास क्षेत्रीय व्यापार को नई ऊर्जा देने और उद्योग जगत को एक साझा मंच पर जोडऩे की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
साव ने कहा कि, बीएनआई बिलासपुर ने समाज के प्रति जि़म्मेदारी निभाते हुए मेले में देहदान, नेत्रदान करने वालों के परिजनों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले समाज सेवकों का सम्मान किया। मेले में रक्तदान, नेत्रदान और देहदान शिविर लगाया गया है।
इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला,महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, भाजपा जिला शहर अध्यक्ष दीपक सिंह, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ळ,राजेश सिंह,प्रकाश ग्वालिनी,किरण पाल सिंह चांवला, डॉ रमनेश मूर्ति, गणेश अग्रवाल, मुरलीधर, रवींद्र प्रताप,राजीव अग्रवाल, तिलक साहू, सतीश साहू, बीएनआई के सभी पदाधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button