Chhattisgarh

महात्मा गांधी पुण्यतिथि: कन्हैया कुमार ने नफरत और हिंसा की राजनीति पर उठाया सवाल

Share

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भाजपा को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास हिंसा और असत्य का नहीं, बल्कि सत्य और अहिंसा का इतिहास है और इस देश के सभी राजनीतिक नेता इसे समझें। सरगुजा में गैर-राजनीतिक संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि गांधी जी का बलिदान दिवस हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। उन्होंने गोडसेवादी राजनीति और नफरत की राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि आज की राजनीति में लोग दूसरे की पीड़ा में खुशी महसूस करते हैं, जबकि गांधी जी वैष्णव वही मानते थे जो दूसरों के दुख में दुखी हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंसा किसी भी रूप में सही नहीं है और सरकार के दावों के बावजूद संवाद और शांति के रास्ते पर आगे बढ़ना ही मनुष्यता का सही मार्ग है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button