Madhya Pradesh
CBI की जांच में बड़ा खुलासा GST अधिकारी सोमेन गोस्वामी पर केस दर्ज

मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीबीआई ने तत्कालीन जीएसटी अधीक्षक सोमेन गोस्वामी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। सीबीआई जांच में खुलासा हुआ है कि अधिकारी के पास उसकी ज्ञात आय से करीब 156 गुना अधिक संपत्ति पाई गई है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में सोमेन गोस्वामी को दामोह नाका स्थित एक फैक्ट्री से जुड़े रिश्वत मामले में रंगे हाथ पकड़ा गया था, जिसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया गया। जांच के दौरान करोड़ों रुपये की संपत्ति और संदिग्ध लेन-देन के अहम सबूत सामने आए हैं। फिलहाल सीबीआई अधिकारी की संपत्तियों की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है। खबर अपडेट की जा रही है।







