विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करेगी छत्तीसगढ़ नवा अंजोर विजन : लंका

रायपुर। आन्ध्रप्रदेश के बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री दिनकर लंका ने विकसित छत्तीसगढ़ के लिए तैयार किए गए विजन डाक्यूमेंट अंजोर विजन@2047 की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विजन डाक्यूमेंट विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करेगी। वे आज नवा रायपुर स्थित राज्य नीति आयोग में केन्द्र प्रवर्तित फ्लैगशीप योजनाओं के क्रियान्वयन और सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित उपलब्धियों पर आयोग के सदस्यों से चर्चा कर रहे थे। बैठक में सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति एवं मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।
प्रस्तुतीकरण के दौरान श्री लंका ने राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार किए गए एसडीजी स्टेट एवं डिस्ट्रिक्ट इंडिकेटर फ्रेमवर्क को समावेशी बताते हुए कहा कि इन पर आधारित वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन विभागों एवं जिला प्रशासन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने एसडीजी डैशबोर्ड की भी सराहना की और कहा कि डैश बोर्ड में विजुअलाइजेशन के माध्यम से राज्य व जिला स्तर पर प्रगति का स्पष्ट होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि डैशबोर्ड में प्रदर्शित प्रगति जमीनी स्तर की वास्तविक स्थिति के अनुरूप हो।
छत्तीसगढ़ अंजोर विजन@2047 पर चर्चा के दौरान श्री लंका ने कहा कि यह विजन राज्य की भौगोलिक, सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संतुलित रूप से तैयार किया गया है। विजन में राज्य की क्षमताओं के साथ-साथ चुनौतियों की स्पष्ट पहचान की गई है और इन्हीं के अनुरूप 13 थीम निर्धारित की गई हैं। उन्होंने राज्य की जीडीपी, कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्शन को युक्तियुक्त तथा सामाजिक क्षेत्र के लक्ष्यों को महत्वाकांक्षी एवं प्रशंसनीय बताया।
बैठक में श्री लंका ने कहा कि प्रत्येक थीम के अंतर्गत सुझाए गए इनिशिएटिव्स और लक्ष्य सटीक हैं तथा यह विजन न केवल छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित राज्य बनाने में सहायक होगा, बल्कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने राज्य में संचालित प्रमुख योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, पीएम जनमन, लखपति दीदी योजना, जल जीवन मिशन आदि के संबंध में भी जानकारी ली।
बैठक में राज्य नीति आयोग के सदस्य सचिव श्री आशीष कुमार भट्ट, संचालक आर्थिक सांख्यिकी श्रीमती रोक्तिमा यादव, राजय नीति आयोग की संयुक्त संचालक डॉ. नीतू गोरड़िया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।







