Chhattisgarh

शहीद दिवस कल सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन, सायरन से मिलेगा संकेत

Share

कल यानी 30 जनवरी को भारत के अमर शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने प्रदेशवासियों से दो मिनट का मौन धारण करने की अपील की है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार सुबह 11 बजे देशभर में सभी सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक उपक्रम और शिक्षण संस्थानों में कामकाज रोककर शहीदों को नमन किया जाएगा। मौन की शुरुआत का संकेत सुबह 10:59 से 11:00 बजे बजने वाले सायरन से होगा, जबकि 11:00 से 11:02 बजे तक पूरा देश शांत होकर शहीदों को याद करेगा। इसके बाद 11:02 से 11:03 बजे दोबारा सायरन बजेगा और सामान्य कार्य फिर से शुरू होगा। राज्य सरकार ने विशेष रूप से अपील की है कि जैसे ही सायरन सुनाई दे, लोग जहाँ भी हों, वहीं खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण करें, ताकि युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से परिचित कराया जा सके और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट हो।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button