रायपुर में पार्किंग और सड़क नवीनीकरण में लावारिस गाड़ियों की बाधा

राजधानी रायपुर में सड़क और पार्किंग नवीनीकरण का काम लावारिस गाड़ियों के कारण बाधित हो गया है। नगर निगम और पुलिस संयुक्त रूप से अवैध कब्जों और ठेला-गुमटियों को हटाने का अभियान चला रहे हैं, लेकिन कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग और शहर के प्रमुख मार्गों पर खड़ी लावारिस गाड़ियां नवीनीकरण कार्य में बड़ी बाधा बन रही हैं। सुभाष स्टेडियम से शालेम स्कूल तक सड़क की मरम्मत कार्य के दौरान एक कंडम हालत में खड़ी कार के कारण 15 मीटर चौड़ी और 20 मीटर लंबी सड़क का नवीनीकरण अधूरा रह गया। कलेक्टोरेट के सामने बने छह लेयर वाले मल्टीलेवल पार्किंग में दर्जनभर गाड़ियां महीनों से खड़ी हैं, जिनमें कुछ सरकारी गाड़ियां भी शामिल हैं, जिससे पार्किंग की क्षमता कम हो गई है। इसके अलावा राजेंद्रनगर अंडरब्रिज से भाठागांव ओवरब्रिज तक सर्विस रोड पर और डीकेएस हॉस्पिटल तथा तहसील ऑफिस की पार्किंग में भी कंडम गाड़ियां खड़ी हैं, जिससे आम लोगों के लिए पार्किंग की समस्या और जाम की स्थिति बन रही है।







