छत्तीसगढ़ में पागल कुत्ते ने 5 बच्चों समेत 12 को किया जख्मी, मचा हड़कंप
रायपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोतबा में एक आवारा कुत्ता पागल हो गया है. एक के बाद एक करते हुए उसने 12 लोगों को जख्मी किया है, जिनमें से 5 बच्चे हैं. उनमें से 2 की हालत गंभीर है.
बता दें कि कमोबेश पूरे प्रदेश में आवारा कुत्तों की आबादी तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही उनके द्वारा काटने की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही हैं. हिंसक होते कुत्तों में ही वायरस के हमले से वे पागल हो जाते हैं. तब कहीं ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. ऐसा ही मामला जशपुर जिले के कोतबा में सामने आया है. इससे वहां अफरातफरी मच गई है.
शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व के बीच यहां अच्छी खासी चहल-पहल है. इसी बीच बस स्टैंड के पास पागल कुत्ते ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. इसमें 5 बच्चों समेत 12 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 2 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल जशपुरनगर रेफर किया गया.