Chhattisgarh
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर स्थानीय और जनप्रतिनिधियों का विरोध

नवा रायपुर के सेक्टर 27 के नवागांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जोर-शोर से शुरू हो गई है, लेकिन इस कदम का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। NRDA की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची है और कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्हें इस कार्रवाई के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दी गई और उनका हित पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। वहीं, केवल आम लोग ही नहीं बल्कि कुछ जनप्रतिनिधि भी अतिक्रमण हटाने के इस प्रयास का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि कार्रवाई से पहले लोगों के साथ समन्वय किया जाए। मामले में मौके का माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि कानून के तहत कार्रवाई आवश्यक है और इसे बिना किसी विलंब के पूरा किया जाएगा।







