ChhattisgarhRegion

श्री रामलला योजना से साकार हुआ दंपती का वर्षों पुराना सपना

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना आम नागरिकों की वर्षों पुरानी अभिलाषा को पूरा करने का माध्यम बन रही है। कबीरधाम जिले के ग्राम बबई निवासी श्री डोमन साहू ने बताया कि प्रभु श्री राम के दर्शन की इच्छा उनके मन में लंबे समय से थी, किंतु आर्थिक एवं पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अयोध्या जाना संभव नहीं हो पा रहा था। प्रभु श्रीराम की कृपा और छत्तीसगढ़ सरकार की सहयोग से उन्हें अपनी पत्नी श्रीमती पार्वती साहू के साथ अयोध्या धाम की यात्रा और रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला, जिसके चलते उनकी वर्षों की इच्छा पूरी हो गई। इस दौरान काशी विश्वनाथ के दर्शन का भी सौभाग्य मिला।
कबीरधाम जिले से कुल 71 श्रद्धालु इस पावन यात्रा पर रवाना हुए। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस द्वारा कवर्धा से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक परिवहन की व्यवस्था की गई। इसके पश्चात विशेष ट्रेन से काशी एवं अयोध्या धाम ले जाया गया। यात्रा के दौरान भोजन, नाश्ता, चाय एवं स्वास्थ्य सुविधा हेतु चिकित्सकों की व्यवस्था भी की गई। श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के दर्शन कर आत्मिक शांति का अनुभव किया। छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना श्रद्धालुओं के लिए आस्था, सुविधा एवं सम्मान का प्रतीक बन गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button