सिरपुर महोत्सव 2026 लोक, शास्त्रीय और बॉलीवुड संगीत का तीन दिवसीय संगम

छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में 1 से 3 फरवरी तक तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में लोक परंपराओं के साथ शास्त्रीय, सूफी और बॉलीवुड संगीत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। पहले दिन, 1 फरवरी को, दोपहर 12 बजे दिल्ली के प्रसिद्ध भक्ति गायक बाबा हंसराज रघुवंशी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान खैरागढ़ विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा कत्थक और ओडिसी नृत्य, साथ ही रायपुर के सुनील तिवारी की ‘रंग-झांझर’ टीम की प्रस्तुति भी होगी। शास्त्रीय संगीत में प्रो. डॉ. लवली शर्मा का सितार वादन और सुश्री सुरेखा कामले का ध्रुपद गायन शामिल होगा। दूसरे दिन, 2 फरवरी की शाम, युवाओं और सुगम संगीत के नाम रहेगी, जिसमें इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार, नचिकेत लेले और वैशाली रायकवार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके अलावा सूफी संगीत, कबीर गायन और भिलाई की पुष्पा साहू द्वारा ‘नवा किस्मत’ लोक कला मंच की प्रस्तुति भी दिखाई जाएगी। महोत्सव के अंतिम दिन, 3 फरवरी को, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ‘मीत ब्रदर्स’ कार्यक्रम का समापन करेंगे और दर्शकों को संगीत का तड़का देंगे।







