Madhya Pradesh
MP खंडवा 227 फर्जी आपत्तियों पर कांग्रेस ने जताया विरोध

खंडवा में फॉर्म-7 के दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने आरोप लगाया कि मतदाता आपत्तियों के नाम पर कई फर्जी दावे किए गए हैं, जिनमें कई लोगों को अपने नाम से आपत्ति होने की जानकारी तक नहीं थी। कांग्रेस नेताओं ने मोघट थाना और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एक आपत्तिकर्ता ने भी बताया कि उसके नाम से 227 आपत्तियां लगाई गईं जबकि उसने कोई आपत्ति नहीं दी थी। एसडीएम ऋषि सिंघई ने आश्वासन दिया कि सभी आपत्तियों का पंचनामा बनाया जाएगा और यदि आपत्तिकर्ता स्वयं उपस्थित नहीं होते हैं, तो आपत्तियां नियम के अनुसार निरस्त कर दी जाएंगी। कांग्रेस ने निर्वाचन कार्यालय की पिछले 15 दिनों की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की भी मांग की है ताकि यह पता चल सके कि इस पूरे मामले में कौन शामिल था।







