नर्सरहा बीज भंडार में भीषण आग, लाखों रुपये के धान जलकर राख

जिले में किसानों की मेहनत और भरोसे पर तब आग लग गई, जब कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्सरहा बीज भंडार में धान से भरे गोदाम में भीषण आग भड़क उठी। धुएं और लपटों ने देखते ही देखते लाखों रुपये के धान को राख कर दिया, जिससे न सिर्फ सरकारी व्यवस्था बल्कि धान खरीदी और भंडारण प्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के समय मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है, हालांकि प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। जिले में धान खरीदी से जुड़ी गड़बड़ियों के पहले के मामलों—जैसे बोरियों से पत्थर-कंकड़ निकलना—के बाद यह आग का हादसा संदेह और सवालों को और बढ़ा गया है।







