Madhya Pradesh

20 वोटों से जीत इंदौर हाईकोर्ट बार चुनाव में मनीष यादव अध्यक्ष निर्वाचित

Share

इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम बुधवार देर रात घोषित किए गए, जिसमें लंबे और रोमांचक मुकाबले के बाद मनीष यादव ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। मतगणना के शुरुआती दौर में गौरव श्रीवास्तव आगे रहे, लेकिन बाद के राउंड में मुकाबला कड़ा हो गया और 17वें राउंड के बाद मनीष यादव ने बढ़त बनाते हुए अंततः 20 मतों से जीत हासिल की। मनीष यादव को कुल 512 वोट मिले, जबकि गौरव श्रीवास्तव को 492 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक तुगनावत ने 858 मतों के साथ एकतरफा जीत दर्ज की। सचिव पद पर मनीष गडकर 652 वोट लेकर विजयी रहे, जबकि सह सचिव पद पर अमित राज ने 1027 मत हासिल कर रिकॉर्ड बढ़त बनाई। एग्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में राहुल पांचाल, तेजस जैन, अमन मालवीय, रश्मेंद्र सूर्यवंशी और अर्निक जैन निर्वाचित हुए। नतीजे घोषित होते ही बार परिसर में जश्न का माहौल रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button