Chhattisgarh

मासूमों की सुरक्षा पर सवाल रायपुर के प्री-स्कूल में बच्चों से मारपीट का आरोप

Share

राजधानी रायपुर के हीरापुर रोड स्थित मोहबा बाजार के एक निजी स्कूल फास्ट क्राई इंटेलाइटोटस प्री-स्कूल एवं डे-केयर में मासूम बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है, जहां आरोप है कि गणतंत्र दिवस की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में तय यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आने वाले बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया गया, जबकि अन्य बच्चों को कार्यक्रम में शामिल किया गया। इसी दौरान स्कूल की आया द्वारा तीन वर्षीय बच्ची को जोर से धक्का दिए जाने से उसका सिर दीवार से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ित बच्ची की मां, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने स्कूल स्टाफ के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 125 के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर के अनुसार 23 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन टोडलर क्लास की बच्ची के साथ यह घटना हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बच्ची का सिर जानबूझकर दीवार से टकराते हुए दिख रहा है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि बच्ची ने घर पर रोजाना इस तरह की प्रताड़ना की बात कही, वहीं अन्य अभिभावकों ने भी बच्चों को कमरे में बंद करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button