ChhattisgarhCrimeRegion

(अपडेट) संदिग्ध ईमेल में पाकिस्तान के आईएसआई का नाम लेकर न्यायालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कोई बम बरामद नहीं

Share

जगदलपुर । बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के ज़िला एवं सत्र न्यायालय के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए धमकी भरे मेल में खुलेआम पाकिस्तान और आईएसआई का नाम लेते हुए न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिससे पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। यह धमकी सुबह करीब 4:30 बजे ज़िला एवं सत्र न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई । सुबह 10 बजे न्यायालय खुलने के बाद इसकी जानकारी अधिकारियों को मिली, तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया । मौके पर पहुंचे बम और डॉग स्क्वाड के जरिए पूरे परिसर की जांच की गई, हालांकि कोई बम बरामद नहीं हुआ और अब स्थिति सामान्य बनी हुई है।
धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि जगदलपुर न्यायालय परिसर में दाे सुसाइड बम धमाके किए जाएंगे, इसके साथ ही तीन ज़हर गैस बम भी लगाए जाने का दावा किया गया है। मेल में यह भी कहा गया है कि दोपहर 1:45 बजे तक जजों को न्यायालय से बाहर निकाल लिया जाए, नहीं तो बड़ा नुकसान होगा। मेल भेजने वाले ने स्वयं को डीएमके और पाकिस्तान के आईएसआई से जुड़ा बताया है। धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया जाएगा । साथ ही नर्व गैस का ज़िक्र करते हुए उसे भोपाल गैस कांड से जोड़कर भयभीत करने का प्रयास किया गया है। यह धमकी jeeva_vengai@outlook.com (mailto:jeeva_vengai@outlook.com) नाम की ई-मेल आईडी से भेजी गई है। मेल के अंत में साफ तौर पर लिखा गया है “पाकिस्तान जिंदाबाद” यानी धमकी के साथ-साथ देश विरोधी सोच को भी खुलकर जाहिर किया गया है ।
धमकी मिलते ही बस्तर जिले के एसपी शलभ सिन्हा अपनी पूरी टीम के साथ कोर्ट परिसर पहुंचकर एहतियातन पूरा न्यायालय परिसर खाली कराया गया । इसके बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के द्वारा हर हिस्से की गहन जांच शुरू की गई । न्यायालय परिसर में खड़ी सभी वाहनाें की जांच की गई । न्यायालय के हर कक्ष, चेंबर और आस-पास के इलाकों को खंगाला गया । सुरक्षा कारणों से काफी देर तक न्यायालय का काम-काज पूरी तरह प्रभावित रहा। फिलहाल शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि धमकी को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है, और बस्तर में न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
बस्तर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव संताेष चाैधरी ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय, जगदलपुर में बम होने की सूचना के बाद न्यायालय परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। उन्हाेने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार एक ईमेल सरकारी वेबसाइट पर आया है, जिसकी जांच चल रही है। बम और डॉग स्क्वाड के जरिए पूरे परिसर की जांच की गई, हालांकि अब तक कोई बम बरामद नहीं हुआ और अब स्थिति सामान्य बनी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button