मालवीय रोड को ”नो वेंडर जोन” घोषित करने की उठी मांग, चेंबर भवन में हुई बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागृह में राजधानी रायपुर की सबसे पुरानी और प्रमुख व्यापारिक मंडी, मालवीय रोड की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था और फुटपाथ पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर आज छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मालवीय रोड व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम कमिश्नर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री विवेक शुक्ला, सहायक पुलिस आयुक्त- श्री सतीश ठाकुर, रमेश येरेवार, श्रीमती सीमा अहिरवार एवं थाना प्रभारी यातायात श्री डी.डी.मानिकपुरी, नगर निगम रायपुर से अपर आयुक्त श्री पंकज शर्मा, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर टाउन प्लानर श्री आशुतोष सिंह, टाउन प्लानर श्री आभाष मिश्रा, मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री तरल मोदी, महामंत्री श्री राजेश वासवानी, रायपुर सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री धरमचंद भंसाली एवं पूर्व अध्यक्ष श्री हरख मालू उपस्थित थे।
बैठक में मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ ने व्यापारियों द्वारा हस्ताक्षरित एक औपचारिक पत्र सौंपते हुए बताया कि पिछले 8 वर्षों से क्षेत्र में फुटपाथ विक्रेताओं और सवारी ऑटो की अनियंत्रित आवाजाही के कारण पैदल चलना भी दूभर हो गया है। व्यापारियों ने मुख्य बिंदुओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर बताया कि लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या और पार्किंग की कमी के कारण ग्राहकों का आना कम हो गया है, जिससे व्यापार दिन-प्रतिदिन गिर रहा है। साथ ही पार्किंग के लिए निर्धारित फुटपाथों पर अवैध रूप से व्यापार किया जा रहा है, जिससे आए दिन दुकानदारों और वेंडरों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होती है।
चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने नगर निगम कमिश्नर से चर्चा करते हुए मांग की है कि मालवीय रोड को ”नो वेंडर जोन” घोषित किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि नगर निगम और पुलिस प्रशासन के साझा सहयोग से ही इस समस्या का स्थायी समाधान संभव है।
व्यापारियों का मानना है कि यदि यह क्षेत्र नो वेंडर जोन बनता है तो:-
ऽ ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और ग्राहकों को आवागमन में सुगमता होगी।
ऽ रायपुर की इस ऐतिहासिक मंडी की रौनक फिर से वापस आएगी।
ऽ विवादों में कमी आएगी और एक व्यवस्थित बाजार स्वरूप विकसित होगा।
मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ, गोलबाजार व्यापारी संघ एवं सदर बाजार के पदाधिकारियों ने नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के बीच अपनी-अपनी समस्यायें रखीं जिस पर नगर निगम के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि व्यापारीगण हमें सहयोग प्रदान करेंगे तो उनकी समस्याओं का समाधान करने में हमें आसानी होगी। हम भी चाहते हैं कि उनका व्यापार दिन दुगनी रात चैगुनी बढ़े। नगर निगम प्रशासन ने इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए जल्द ही उचित कार्यवाही करने और पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने का आश्वासन दिया है।
कार्यक्रम का संचालन चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश वासवानी एवं आभार प्रदर्शन श्री जसप्रीत सिंह सलूजा चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष ने किया।इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष-लोकेश चंद्रकांत जैन, दिलीप इसरानी, धनराज जैन, मंत्री- प्रशांत गुप्ता, अमर बरलोटा, भरत प्रधनानी, राकेश अग्रवाल, मर्चेंट एसोसिएशन महासचिव कलीराम साहू, मालवीय रोड से लक्ष्मीनाथ गुप्ता, शामन दास दूसेजा, भोजराज जी, राजेश खेमानी, अतुल सोनी, ऋषि जैन, जितेंद्र जैन, एल.सी. वानी, सुनील जैन, हेमन केडिया, अनिल कृष्णानी, प्रहलाद उड़वानी, प्रकाश उधवानी, संजय झामनानी, राजेश विधानी, अनिक जैन, अमिताभ अरोड़ा, हेमंत जी, हरीश भाई, गोलबाजार से हाजी मोहम्मद जाहिद, अनिल कुमार, सतीश टाटिया, निलेश जैन, कन्हैया सचदेव, गोपाल मोहता सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे।







