Madhya Pradesh
कांग्रेस नेता के घर लूट, फायरिंग कर बदमाश फरार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देर रात कांग्रेस नेता राजकुमार पाराशर के घर सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है, जहां सिरोल थाना क्षेत्र के गोकुलधाम में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर बंदूक से फायरिंग की। बदमाश परिवार के लोगों को बंधक बनाकर करीब 20 तोला सोना, नकद रकम और लाइसेंसी बंदूक लूटकर फरार हो गए, जबकि पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं सीसीटीवी फुटेज और बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।







