Madhya Pradesh

नेताओं को गालियां देने वाला वीडियो वायरल, आरोपी पर कार्रवाई

Share

सोशल मीडिया के दुरुपयोग का मामला सामने आया है, जहां योगेश कुशवाहा नामक युवक का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेताओं को गालियां देते हुए नजर आ रहा है और सतना महापौर की तस्वीर लगाकर अपमानजनक टिप्पणी कर रहा है। वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद महापौर के एक सहयोगी की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(ए), 351(1) और 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्तियों की छवि धूमिल करना और सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करना अपराध है, वहीं साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button