Chhattisgarh
UGC समता विनियम 2026 के खिलाफ राजस्थान में सवर्ण समाज का उग्र विरोध

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी समता संवर्धन विनियम 2026 के खिलाफ राजस्थान में विरोध तेज हो गया है, जहां सवर्ण समाज के विभिन्न संगठनों ने इन नियमों को काला कानून बताते हुए कई जिलों में रैलियां और प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि समानता के नाम पर लाए गए ये प्रावधान समाज को बांटने वाले हैं और सामान्य वर्ग के छात्रों के अधिकारों का हनन करते हैं। जोधपुर, कोटा, अलवर सहित अन्य जिलों में ज्ञापन सौंपे गए और 1 फरवरी को भारत बंद व चक्का जाम की चेतावनी दी गई। संगठनों ने साफ कहा है कि यदि केंद्र सरकार ने अधिसूचना वापस नहीं ली, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।







