Madhya Pradesh
डॉ. मोहन यादव, शिवराज सिंह और कमलनाथ ने अजित पवार को दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे में निधन पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की सेवा में समर्पित नेता बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें अपने गहरे मित्र और आत्मीय साथी बताया और कहा कि वे हमेशा उनकी स्मृतियों में जीवित रहेंगे। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी उनके निधन को भारत की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति करार देते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने की कामना की।







