Madhya Pradesh
ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, अरुण यादव ने मुआवजे की मांग की

मध्यप्रदेश में अचानक मौसम बदलने के कारण ठंड के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी हैं। खरगोन, आगर, गुना, उज्जैन और अन्य जिलों में भारी नुकसान की सूचना मिली है। कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो साझा करते हुए सरकार से प्रभावित किसानों का त्वरित सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसान अकेला नहीं है और हम सब उसके साथ खड़े हैं। प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के बाद देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने प्रभावित क्षेत्रों में तहसीलदार की अध्यक्षता में दल गठित कर सर्वेक्षण और पंचनामा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।







