Madhya Pradesh

इछावर अतिक्रमण मुहिम चार थाने की पुलिस और राजस्व टीम ने शुरू की कार्रवाई

Share

सीहोर जिले के इछावर में बुधवार सुबह अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया गया। चार थानों का पुलिस बल, राजस्व और नगर परिषद की टीमों के साथ मिलकर कार्रवाई में जुटी हुई है। कुछ दिन पहले 12 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद आज सुबह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इछावर नगर पुलिस छावनी में तब्दील हो गई और चार थाने की पुलिस के साथ चार बुलडोजर भी अतिक्रमण हटाने में लगे हैं। एसडीएम स्वाती मिश्रा, एसडीओपी रोशन जैन और नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि यह अतिक्रमण मुहिम लगातार जारी रहेगी। यह अभियान नए साल के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के क्षेत्र में सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button