Chhattisgarh

रायपुर नार्थ जोन सूखे नशे पर कड़ा एक्शन, 9 दुकानें सील और रोलिंग पेपर जब्त

Share

रायपुर कमिश्नरेट (नार्थ जोन) में सूखे नशे के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई शुरू हो चुकी है। शहर में गांजा पीने के लिए इस्तेमाल होने वाले गोगो और चिलम की बिक्री करने वाले पान ठेले और गुमटियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में रोलिंग पेपर जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है। नॉर्थ जोन की पुलिस टीम ने COTPA एक्ट (Cigarette and Other Tobacco Products Act) के उल्लंघन के चलते शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्रों के आसपास 9 दुकानों को सील कर बंद कर दिया। पुलिस ने जब्त सामग्री की आपूर्ति से जुड़े स्रोतों की पहचान कर ली है और पूछताछ में थोक विक्रेताओं और सप्लायर्स के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button