Chhattisgarh

आदिवासी छात्रावास में रहस्यमयी गायब होने की घटना, तीन छात्र लापता

Share

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां रामपुर में स्थित आदिवासी एकलव्य छात्रावास से तीन छात्र लापता हो गए हैं। छात्रावास में रहने वाले ये छात्र बालाघाट, सिवनी और अन्य जिलों के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि मंगलवार को खाना खाने के बाद से ये तीनों छात्र लापता हैं, जिससे छात्रावास में हड़कंप मच गया। परिजनों ने गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। घटना की सूचना के समय तक लापता छात्रों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी और छात्रावास प्रबंधन भी संतोषजनक जवाब देने में असफल रहा। पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है और परिजन चिंता में हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button