प्रतिबंध के बावजूद पिटबुल हमले जारी, नगर निगम से सख्त कार्रवाई की मांग

राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित पिटबुल नस्ल और आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों से आम नागरिकों, विशेषकर डिलीवरी बॉय और राहगीरों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है, जहां प्रतिदिन हर वार्ड में 20 से 25 लोगों के कुत्तों के हमले का शिकार होने की बात सामने आ रही है। इसी के साथ ऑक्सीजोन पार्क सहित शहर के प्रमुख उद्यानों में सांड और आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वालों को भारी परेशानी हो रही है। इन समस्याओं को लेकर दीप्ति प्रमोद दुबे ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर पिटबुल कुत्तों को अवैध रूप से पालने वालों पर सख्त कार्रवाई, पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर पालतू कुत्तों के शौच से फैल रही गंदगी रोकने के लिए जिम्मेदारी तय करने और उद्यानों में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति व आवारा जानवरों को हटाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो नागरिक सड़क से सदन तक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।







