सुरक्षाबलों ने 5-5 किलाे के दो आईईडी बरामद कर किया निष्क्रिय

दंतेवाड़ा। जिला के थाना बारसूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुफा के पास जंगली पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों ने संयुक्त सर्च और डी-माइनिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाये गये दो आईईडी बरामद कर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया है। सीआरपीएफ इकाइयों और स्थानीय पुलिस के बेहतर तालमेल के साथ नक्सल विरोधी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ काे सटीक और विश्वसनीय आसूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। थाना बारसूर पुलिस, यंग प्लाटून/195 वाहिनी और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम गुफा एवं आस-पास के वन क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। आज मंगलवार सुबह से चले डी-माइनिंग अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मौके से एक डायरेक्शनल पाइप बम लगभग 5 किलोग्राम वजनी, एक डेटोनेटर सहित एक प्रेशर कुकर आईईडी, लगभग 5 किलोग्राम वजनी, करीब 15 मीटर वायर के साथ बरामद किया गया। बरामद सभी विस्फोटकों को बम डिस्पोजल दस्ते ओ सुरक्षित तरीके से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।







