ChhattisgarhCrimeRegion

खेत की झाड़ियों से मिला तीन माह पहले लापता युवती के कंकाल 

Share

कांकेर। जिले के थाना पखांजूर के ग्राम बड़े कापसी में खेत की झाड़ियों में मिली युवती के कंकाल के मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। यह कंकाल खेत मालिक द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की, जिस स्थान पर कंकाल मिला, वहां से युवती के कपड़े व अन्य सामान भी बरामद हुए। इसके आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान संगीता उसेंडी (25) के रूप में की। संगीता नवंबर माह से लापता थी, उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही पखांजूर थाने में दर्ज थी। कंकाल लगभग तीन माह पुराना होने के कारण पूरी तरह सड़-गलकर कंकाल में तब्दील हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह कंकाल मिला, वहां अक्सर मरे जानवर और मुर्गियां फेंकी जाती थीं, जिससे वहां हमेशा दुर्गंध फैली रहती थी। इसी कारण शव के सड़ने के दौरान फैली बदबू को लोगों ने मरे जानवरों की दुर्गंध समझकर नजर अंदाज कर दिया, जिससे घटना लंबे समय तक सामने नहीं आ सकी।
पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट ने आज मंगलवार काे बताया कि कंकाल मिलने के बाद पुलिस आत्महत्या, जंगली जानवरों द्वारा मारे जाने, प्रेम प्रसंग और हत्या समेत हर एंगल से जांच कर रही थी। इसके लिए विशेष जांच टीम भी गठित की गई थी। जांच के दौरान कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि यह मामला हत्या का है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button