थाना परिसर में विवाद का वीडियो वायरल, इंदौर पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

इंदौर के द्वारकापुरी थाना परिसर में दो पक्षों के बीच तीखा विवाद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग एक-दूसरे से उलझते, धक्का-मुक्की करते और अपशब्दों का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि यह सब थाने के अंदर हो रहा है, जो कानून व्यवस्था का केंद्र होना चाहिए। थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने फोन पर कहा कि वीडियो में कहीं स्पष्ट रूप से मारपीट नहीं हो रही और दोनों पक्ष पहले से आपसी विवाद के कारण थाने पहुंचे थे। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि सामने वाले नशा कर रहे थे, जबकि दूसरा पक्ष बस रास्ते से गुजर रहा था। दोनों पक्षों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और थाना प्रभारी के बयान ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना बाकी है कि वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और क्या केवल दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर मामला खत्म किया जाएगा या थाने की व्यवस्था पर भी जवाबदेही तय होगी।







