Madhya Pradesh

महिला अपने बच्चे के साथ टंकी पर चढ़ी, तहसीलदार ने बचाया

Share

नर्मदापुरम के हाउसिंग बोर्ड इलाके में एक महिला अपने बच्चे के साथ 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला का आरोप था कि उसके ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित करते हैं और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस स्थिति से तंग होकर उसने यह कदम उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और महिला से बातचीत शुरू की, लेकिन वह भरोसा नहीं कर पाई। इसके बाद नगर तहसीलदार सरिता मालवीय की सूझबूझ से महिला नीचे उतरने को तैयार हुई। तहसीलदार ने खुद ऊपर चढ़कर महिला को समझाया और सुरक्षित नीचे उतारा। महिला को बाद में कोतवाली थाने ले जाया गया, जहां उसकी शिकायत के आधार पर उसके ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button