Madhya Pradesh

महिला डॉक्टर हेमलता श्रीवास्तव का अपहरण, FIR दर्ज

Share

जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां रिटायर्ड महिला डॉक्टर हेमलता श्रीवास्तव के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने उन्हें घर से उठाकर ले लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें कार में बिठाकर ले जाते दिखाया गया है। जब डॉ. हेमलता ने रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी बदतमीजी की गई। अपहरणकर्ताओं ने खुद को एक बड़े मंदिर से जुड़ा बताया है और प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि उनकी नजर महिला डॉक्टर की करोड़ों की संपत्ति पर थी। 70 वर्षीय डॉ. हेमलता अकेले राइट टाउन इलाके के बंगलों में रहती थीं, जबकि हाल ही में उनके पति की मृत्यु हुई थी और पहले उनके डॉक्टर बेटे का निधन हो चुका था। महिला की मानसिक और शारीरिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी अपहरण की आशंका जताई है। शिकायत के आधार पर मदन महल पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button