दंतेश्वरी मंदिर में दस मिनट में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, चोर के चेहरे की हुई पहचान

जगदलपुर। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर जगदलपुर में चोरी का सीसीटव्ही फुटेज में एक युवक मंदिर के अंदर घुसकर अलग-अलग देवियों की मूर्तियों से सोने-चांदी के आभूषण निकालता दिख रहा है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर मंदिर के भीतर करीब दस मिनट तक रहा और बड़ी सफाई से आभूषण समेटकर पीछे के रास्ते से फरार हो गया । अब तक की कार्यवाही में बस्तर पुलिस द्वारा शहर के 100 से अधिक शासकीय और निजी सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से चोर के चेहरे की पहचान हुई है। बस्तर जिले के एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि जल्द ही मां दंतेश्वरी के मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 1.30 बजे की है। बसंत पंचमी के कारण देर रात तक मंदिर में भीड़ रही थी। रात करीब 11 बजे पुजारी ने मंदिर के पट बंद किए। इसके बाद अज्ञात चोर ने मंदिर के पीछे बने दरवाजे को तोड़कर प्रवेश किया और माता की एक अन्य प्रतिमा से सोने का हार, सोने का लाकेट लगी चांदी की चेन समेत लगभग चार तोला सोना चोरी कर लिया। हैरानी की बात यह है कि इसके बाद भी वह बिना किसी डर के शहर में घूमता रहा। फुटेज में वह दंतेश्वरी मंदिर से निकलकर मोतीतालाबपारा, लागू नर्सिंग होम, नयापारा, कोर्ट तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचता दिख रहा है। रेलवे स्टेशन पर चोर करीब एक से डेढ़ घंटे तक आराम से बैठा रहा और सुबह चार बजे जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर फरार हो गया। बस्तर में मंदिरों में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर, गिरोला के मां हिंगलाजिन मंदिर और देवड़ा के शिव मंदिर में भी चोरी हो चुकी है। हालांकि तब पुलिस ने बाद में आरोपियों को पकड़कर मंदिर से चोरी किए गये सामान बरामद कर लिया गया था।
मंदिर चोरी की घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि जब बस्तर की आराध्य देवी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन केवल आयोजनों में व्यस्त है, जबकि अपराधी बेखौफ हैं। कांग्रेस ने 48 घंटे के भीतर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिन्हा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगाा। प्रारंभिक तौर पर उसके ओडिशा, आंध्रप्रदेश या पश्चिम बंगाल से होने की आशंका जताई गई है, रेलवे पुलिस की भी मदद ली जा रही है।







