एक शाम देशभक्ति गीतों के नाम प्रतियोगिता कल, चयनित कलाकार जाएंगे मुंबई

रायपुर। हेमन्त कुमार म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मायाराम सुरजन हाल में देशभक्ति एवं फिल्मी गीतों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय स्थान पर चयनित कलाकारों को मुम्बई में आयोजित 14 फरवरी के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
इस कार्यक्रम में शहर के जाने-माने गायक गायिका , संगीत प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के जाने-माने मनोहर ठाकुर, हेमंत कुमार, प्रशांत नाग, पवन चावला ,एन के चक्रवर्ती, डॉ जीशान खान, पवन मांडवी, राजेश रामटेक,जीभूषण राव, शशांक मलिक, संतोष थापा, प्रदीप साहू, गोल्डन साहू, हॉलीवुड एक्टर गायिका अंजू त्रिपाठी, शालिनी मिश्रा, ज्योति पाटील, पल्लवी राव, सिरसा शर्मा, रूपा मांडवी, नीरज, रूम सेनगुप्ता, अनिमा नाग उपस्थित रहेंगे।। कार्यक्रम का संचालक कवि एवं एंकर संजय शर्मा करेंगे। आयोजक व डायरेक्टर हेमंत कुमार ने सभी लोगों से अनुरोध किया हैं कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस के संध्या को देशभक्ति गीतों के साथ हमेशा के लिए यादगार बनाएं।







