विहिप-बजरंग दल की बैठक में धर्मान्तरण, गौ-तस्करी व श्रीरामनवमी की तैयारी पर हुई चर्चा

जगदलपुर। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक विहिप प्रांत सह मंत्री रवि ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में बस्तर में रविवार को सम्पन्न हुई, जिसमें प्रान्त पदाधिकारीयों की उपस्थिति में संगठन के कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित किया गया। बैठक में धर्मान्तरण, गौ तस्करी और श्रीराम नवमी की तैयारी पर चर्चा की गई।
बजरंग दल जिला संयोजक विष्णु ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी राम नवमी को लेकर जिला में तैयारी शुरू करने के लिए सभी प्रखंड के कार्यकर्त्ता सक्रिय रूप से संघठन विस्तार पर विशेष जोर दें और अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक कार्यकर्ता को संघठन के सभी नियमों से अवगत कराने और संघठन के उद्देश्य को प्रत्येक सनातनी तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा और धर्मान्तरण, गौ तस्करी जैसे मुद्दों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। उन्होने कहा कि हमें अपने युवाओं को सही दिशा में ले जाने के लिए काम करना होगा और उन्हें समाज के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि बजरंग दल हमेशा से ही समाज के लिए काम करता आया है और आगे भी करता रहेगा।
बैठक में प्रान्त सह मंत्री रवि ब्रह्माचारी ने कहा कि वर्तमान समय में बस्तर सहित पूरे प्रदेश में धर्मान्तरण एक विष की तरह ग्रामीण क्षेत्र में फैल रहा है, जिसे रोकने के लिए वनवासी, आदिवासी क्षेत्र के सनातनी को जागरूक करने और अपने परम्परा संस्कृति के बचाव के लिए भेद भाव के विचारों से ऊपर उठ कर कार्य करने की आवश्यकता है।
जिलाध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में गौ तस्करों के विरुद्ध बजरंग दल पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है और आगामी समय में ऐसी स्थिति से बचने और गौवंश को बचाने के लिए सभी को सक्रियता के साथ इस दिशा में कार्य करना होगा।
इस दौरान अखिलेश लनिया पालक मध्य बस्तर, विभाग मंत्री कांति लाल साहू, श्रीनिवास रेड्डी, योगेंद्र कौशिक, धर्म प्रचार प्रमुख अर्जुन सिंह परिहार, प्रान्त सह संयोजीका श्रीमती उमा गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, जागेश्वर साहू जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, जवीता मंडावी, शुशीला साहू, जिला सेवा प्रमुख पवन राजपूत, अर्चक पुरोहित ,पंकज मिश्रा, जिला सह संयोजक योगेश रैली, अनिल अग्रवाल, अंशुनाथ, होमेश राठौर, नगर अध्यक्ष प्रतीक गुरु, बस्तर प्रखंड अध्यक्ष विवेक शुक्ला, नगर सह मंत्री भवानी सिंह चौहान नगर संयोजक जगदीश ठाकुर, नगर सह संयोजक अजय प्रताप ,नगर सह गौ रक्षा प्रमुख पवन राजा, आशीष नायडू, अंशु नाग, सुंदर दास, मनीष चौहान, साहिल दास, कमल चंद्राकर, प्रेम यादव पिंटू, ओमकार, अनुविंद कृष्णा तिवारी, जलंधर सुनील बिसाई, मनोज, गोकुल पानीग्राही सहित सभी दायित्व वान पदाधिकारी और बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







