BusinessChhattisgarhCrimeRegion

महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ ने पुरानी बस्ती थाना प्रभारी से मिलकर समस्याओं से कराया अवगत

Share

रायपुर। महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष विमल बाफना के नेतृत्व में पुरानी बस्ती थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह से मिलकर लाखे नगर ढाल के व्यापारियों को होने वाली परेशानी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान संघ के द्वारा थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
व्यापारियों ने बताया कि बढ़ते अपराध के चलते व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ठेले – खोमचे वालों की आड में सामाजिक तत्वों का जमावड़ा यहां हमेशा लगे रहता है जिस पर कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही पेट्रोलिंग गश्त लगातार बढ़ाने की मांग की गई। थाना प्रभारी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी समस्या के लिए व्यापारीगण कभी भी थाने में आकर उनसे मिल सकते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष विमल बाफना, विनोद जोशी, राजकुमार अग्रवाल, प्रशांत भागवत, वैभव सालुंके, विनोद जैन, ऋषभ जैन, अतीक खान, विजय कलंत्री उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button