Chhattisgarh
पथरिया में अधेड़ की कुल्हाड़ी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

छत्तीसगढ़ के मुंगली जिले में पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगद्वारी गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। घर में सो रहे 52 वर्षीय आजुराम लोधी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना शनिवार तड़के करीब 3 बजे हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मृतक और उसके सगे भाई दुखितराम के बीच जमीन विवाद सामने आया है, जिस पर पुलिस भी जांच कर रही है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वारदात के पीछे परिवार का कोई सदस्य है या कोई बाहरी व्यक्ति।







