Madhya Pradesh
सड़क किनारे लावारिस मिला 3-4 माह का बच्चा, पुलिस जांच में जुटी

मध्य प्रदेश के पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस चौराहे पर तीन से चार माह का बच्चा लावारिस हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चा एक गुमटी की आड़ में पड़ा हुआ था। रात के अंधेरे में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सावन जायसवाल नामक व्यक्ति मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचित किया। बच्चे को तत्काल देखभाल में अस्पताल भेजा गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में लगी है कि बच्चे को क्यों और किसने रात के अंधेरे में छोड़ दिया। फिलहाल, एक परिवार बच्चे की देखभाल कर रहा है और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।







