Madhya Pradesh
दमोह का सनसनीखेज मामला सरकारी कुएं में मिली मां और मासूम की मौत

मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में स्थित सरकारी कुएं में 3 माह के मासूम दीपांश केवट और उसकी मां जयंती केवट (35 वर्ष) का शव तैरते मिले। सुबह करीब 7 बजे नगर पालिका के कर्मचारियों ने कुएं में झांका तो महिला और बच्चे का शव दिखाई दिया, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस फिलहाल हत्या या हादसे के एंगल से मामले की जांच में जुटी है और पीएम रिपोर्ट के बाद वास्तविक कारण सामने आएगा।







