Madhya Pradesh

नगर मंत्री पर हमला, तराना में तनाव के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन

Share

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र में बीती रात तनाव के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। अज्ञात व्यक्तियों ने लकड़ी की टाल में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे टाल में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इसके अलावा, किला मस्जिद के पास दो खड़ी कारों को भी आग के हवाले कर दिया गया। टाल संचालक मोहम्मद अनीफ ने बताया कि वे कुछ समय के लिए घर गए थे, तभी 2-3 युवक पेट्रोल की डिब्बा लेकर आए और टाल में रखी मशीन, टायर और अन्य सामान में आग लगा दी, जिससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह घटना 22 जनवरी को हुई हमले से जुड़ी हुई है, जब तराना थाना क्षेत्र के शुक्ला मोहल्ले में राम मंदिर के बाहर विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री सोहेल (22) पर कुछ लोगों ने हमला किया, जिसमें उनका सिर फट गया। इस हमले के बाद हिंदू संगठनों और समर्थकों ने नामजद FIR दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी की मांग की। तीन घंटे तक गिरफ्तारी नहीं होने पर तराना बस स्टैंड पर खड़ी 12 से अधिक बसों में तोड़फोड़ की गई, दुकानों को क्षतिग्रस्त किया गया और पथराव भी हुआ। माहौल बिगड़ते देख भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button