Madhya Pradesh
मिल्क यूनिट के नाम पर 68 लाख की धोखाधड़ी, EOW ने एफआईआर दर्ज की

जबलपुर में पंजाब नेशनल बैंक से मिल्क यूनिट लगाने के नाम पर 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद EOW ने मामले की जांच शुरू कर दी। आरोप है कि 68 लाख रुपए का लोन लेने के बावजूद मिल्क यूनिट नहीं लगाई गई। शुद्धि मिल्क के प्रोपराइटर हेमराज किरार और हेटल डेयरी मशीनरीज, कानपुर की प्रोपराइटर सोनी सिंह सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। EOW मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।







