कल है महाशिवरात्रि, कैसे करें शिव आराधना, जानिए पूजा विधि और शुभ …
Mahashivratri : कल महाशिवरात्रि का त्योहार है, शिव भक्तों के लिए ये त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इस दिन सभी भक्त भगवान शिव की आराधना करते हैं. इस खास दिन देश भर के शिव मंदिरों में सुबह से ही लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं और भोलेनाथ की पूजा करते हैं. इस बार क्या है भगवान शिव की पूजा का मुहूर्त और किस तरह करें पूजा की भोलेनाथ हो जाएं प्रसन्न?
महाशिवरात्रि का पूजा मुहूर्त?
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को हर साल महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का व्रत और पूजा मुहूर्त की शुरुआत 8 मार्च 2024 की शाम 6. 30 ले लेकर 9 मार्च 2024 की सुबह 3.40 तक रहेगा.
क्या है पूजा विधि?
महाशिवरात्रि के दिन लोग व्रत रखते हैं कुछ लोग निर्जला व्रत का पालन करते हैं तो कुछ फलाहार के साथ व्रत का पालन करते हैं, लेकिन दोनों ही स्थिति में पूजा विधि एक समान ही होती है. शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद साफ सुथरे वस्त्र धारण करें. उसके बाद भगवान शिव के किसी नजदीक के मंदिर में जाकर भगवान की मूर्ति के सामने व्रत का संकल्प लें, उसके बाद शिवलिंग का पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक करें.