Madhya Pradesh

वन्य जीवन पर शिकंजा सिंगरौली में करंट से शिकार करने वाले चार आरोपी जेल

Share

सिंगरौली वन मंडल के गोरबी वन परिक्षेत्र के बीट सिलफोरी क्षेत्र में करंट का उपयोग करके वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले चार आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर उन्हें जिला जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी 2026 की रात मुखबिर से सूचना मिलने पर बीट प्रभारी अनिल कुमार साकेत और वन अमला मौके पर पहुंचे। निरीक्षण में पाया गया कि सब्बल से जमीन खोदकर बांस की खूटियां गाड़ी गई थीं, जिन्हें बाइंडिंग वायर से जोड़कर पास की 11 हजार केवी विद्युत लाइन से अवैध रूप से करंट सप्लाई किया गया था। इस करंट की चपेट में आने से एक नीलगाय, एक लोमड़ी और एक सियार की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी प्रारंभ में फरार हो गए थे, लेकिन 17 जनवरी को संजय टाइगर रिजर्व, सीधी की डॉग स्क्वाड टीम ने स्मेल के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर तलाशी ली। मुख्य आरोपी अमरेश कुमार के साथ बिहारी सिंह, रामदुलारे सिंह और सिपाहीलाल सिंह को हिरासत में लिया गया। चारों आरोपियों को रेंज कार्यालय गोरबी में बयान दर्ज कराने और चिकित्सीय परीक्षण के बाद माननीय न्यायालय वैढ़न में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उनकी जमानत निरस्त कर उन्हें जिला जेल पचौर भेजने का आदेश दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button